मथुरा. बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की हत्या मामला, IG रेंज सतीश गणेश ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
मथुरा. बदमाशों ने बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बीती रात थाना जमुनापार के चन्द्रावली कोल्ड के पास बिजली विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जेई अपने बाइक से पानीगांव बिजलीघर से अपने घर लौट रहे थे. तभी हमलावरों ने बीच रास्ते रोक कर उन्हें गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
IG रेंज सतीश गणेश ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) January 17, 2020
रेंज की साइबर सेल को भी केस के खुलासे के लिये लगाया गया है-IG
विद्युत विभाग के वरिष्ठ अफसरों से इस सबन्ध में वार्ता की गई-IG
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है,घटना के खुलासे के लिए कई टीम्स काम कर रहीं हैं,जल्द होगा खुलासा-IG pic.twitter.com/hApGV8MkvS
IG रेंज सतीश गणेश ने घटना स्थल का किया निरीक्षण. बोले रेंज की साइबर सेल को भी केस के खुलासे के लिये लगाया गया है विद्युत विभाग के वरिष्ठ अफसरों से इस सबन्ध में वार्ता की गई
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है,घटना के खुलासे के लिए कई टीम्स काम कर रहीं हैं,जल्द होगा खुलासा- IG