25 लाख रुपये जमा करने के लिए कुलदीप सिंह सेंगर को मिले 60 दिन

Update: 2020-01-17 06:42 GMT

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा पाए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने सजा को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट कुलदीप सिंह सेंगर की याचिका पर केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Bureau of Investigation) को नोटिस जारी किया है।

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कुलदीप सिंह सेंगर को क्षतिपूर्ति की 25 लाख रुपये की रकम जमा करने के लिए 60 दिन का समय दिया है।

यहां पर बता दें कि उन्नाव सामूहिक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने तीस हजारी कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। 

Similar News