समिति की जमीन का दो बार हुआ बैनामा

Update: 2020-01-17 03:42 GMT

मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर के मड़िहान तहसील में गोपलपुर फार्म की मुश्किलें थमती नजर नही आ रही है। नौ हजार बीघा में फैला गोपलपुर सहकारी कृषि समिति लिमिटेड के नाम एक ही नम्बर व गाटे की जमीन का बिक्रय दो बार किया गया।दोनो बार अलग अलग लोगो रजिस्ट्रीकरण में बिक्रय किये।

बताया जाता है कि सन1951 में 16लोगों के नाम से गोपलपुर सहकारी समिति लिमिटेड के नाम से सोसायटी बनाई गई।राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से सोसायटी की जमीन पर खतौनी में नाम बढ़ता गया।मृतक आश्रित दिखाकर 42 लोगो का नाम आया।पहली बार रजिस्ट्री के समय अध्यक्ष कोई और रहा।आगे की कार्यवायी में आ रही कठिनाइयों के चलते सलाहकार ने दूसरी बार तीतिम्मा बैनामा करा दिया।दूसरी बार बैनामा इसलिए करना पड़ा क्यों कि समिति के सदस्यों का हस्ताक्षर स्टाम्प पेपर पर नही था।दूसरी बार बैनामे के दौरान समिति का अध्यक्ष दूसरा कोई हो गया।बस यहीं से खेल बिगड़ने लगा।

हला की अधिकारियों ने कानून को दरकिनार कर खारिज दाखिल भी कर दिया।सूत्र तो बताते हैं कि धीरे धीरे समिति की पूरी जमीन बेचने की योजना पर एक बार तो ग्रहण लग गया।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Similar News