तिरंगा लेकर संगम तीरे सीएए के समर्थन में बनाई मानव श्रृंखला

Update: 2020-01-17 03:03 GMT

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विपक्ष द्वारा मचाए जा रहे हल्ले के बीच भाजपा लगातार इस कानून के समर्थन में लोगों को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से बृहस्पतिवार को माघ मेला क्षेत्र में संगम किनारे इस सीएए के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाई गई। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित इस मानव श्रृंखला में महानगर के साथ गंगापार एवं यमुनापार में युवा मोर्चा से जुड़े सैकड़ों युवा शामिल हुए। इस दौरान संगम क्षेत्र में राष्ट्रवाद के जमकर नारे लगे।

भाजपा की मानव श्रृंखला को देखने के लिए मेला क्षेत्र में श्रद्धालु भी उमड़ गए। हाथ में तिरंगा लिए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में नारेबाजी भी की। युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष विनय मिश्र सिंटू की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, राजू राय आदि ने भी शिरकत की। वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि के जयकारे की गूंज संगम क्षेत्र में दूर-दूर तक सुनाई दी। इसके पूर्व बांध स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र हुए भाजपाई एक जुलूस की शक्ल में वीआईपी घाट तक गए। वहां एक दूसरे का हाथ थाम कर किला की ओर मानव श्रृंखला बनाई गई।



अमूमन संगम क्षेत्र में पंडों के झंडे एवं धर्म ध्वजाएं ही देखने को मिलती हैं लेकिन आज मानव श्रृंखला कार्यक्रम में सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज ही दिखाई दिया। इस आयोजन में भाजपा ने एक बार फिर अपने झंडे का प्रयोग नहीं किया। इस आयोजन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि युवाओं द्वारा संगम तट पर मानव श्रृंखला बनाकर विपक्षी दलों की साजिश को बेनकाब करने का संदेश दिया है। विपक्ष इस कानून को लेकर लोगों के समक्ष भ्रामक प्रचार कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार यही कह रहे हैं कि यह कानून नागरिकता देने का है, ना कि लेने का। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने भी इस कानून का विरोध करने वालों भी भर्त्सना की। इस अवसर पर शैलेंद्र मौर्य, सुशील मिश्र, सचिन मिश्र, पवन मिश्र, सूर्यकांत त्रिपाठी, विपिन तिवारी, उदित शुक्ला, आकाश गुप्ता, सुनील जायसवाल, सौरभ मेहता, बचपन गुप्ता, आयुष अग्रहरि, सुधीर पटेल, सजल अग्रवाल, उत्कर्ष त्रिपाठी, चंदन, विकास तिवारी, जय कुमार आदि मौजूद रहे।

सीएए के लिए तीर्थयात्री भी शामिल हो गए मानव श्रृंखला में

संगम तट पर सीएए के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ तमाम तीर्थयात्री भी शामिल हो गए। पुणे से आए उल्हास पार्रिकर अपने दो दोस्तों के साथ मानव श्रृंखला में शामिल हो गए। उल्हास ने बताया कि सीएए राष्ट्रहित में उठाया गया बड़ा कदम है। केंद्र सरकार इस कानून का विरोध करने वालों से सख्ती से निपटे। इस दौरान हाथरस जिले के सादाबाद से आए विवेक चतुर्वेदी जो मकर संक्रांति का स्नान करने के बाद मेला क्षेत्र में ही रुक गए थे वह भी मानव श्रृंखला में कतार लगाकर खड़े हो गए। 

Similar News