मथुरा : बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

Update: 2020-01-16 17:21 GMT

मथुरा.  बदमाशों ने बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बीती रात थाना जमुनापार के चन्द्रावली कोल्ड के पास बिजली विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जेई अपने बाइक से पानीगांव बिजलीघर से अपने घर लौट रहे थे. तभी हमलावरों ने बीच रास्ते रोक कर उन्हें गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बिजली विभाग के जेई की हत्या से हड़कंप मच गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची जमुनापार पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं डीआईजी/ एसएसपी शलभ माथुर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि रास्ते में जेई प्रदीप कुमार को किसी परिचित ने रुकवा दिया, इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. माथुर के मुताबिक मामले के खुलासे के लिए कई टीम लगाई गई है. बिजली विभाग के एसई देहात विनोद कुमार गंगवार ने बताया पांच महीने पहले प्रदीप कुमार आगरा से तबादला होकर मथुरा के पानीगांव बिजलीघर पर आए थे.


जेई को पेट में एक गोली लगी है. वहीं हत्या के पीछे मकसद क्या था यह साफ नहीं है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया गया है. घटना को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है

Similar News