वाराणसी
स्कूली बच्चों को स्कूल तक सुरक्षित पहुंचाने और वापस घर तक लाने के लिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाहनों से सम्बंधित निर्धारित नियमों का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए- जिलाधिकारी
स्कूली वाहनो का फिटनेस, सीसीटीवी कैमरे, फर्स्ट एड, जीपीएस आदि लगवाए जाने हेतु 20 फरवरी तक की जिलाधिकारी ने दी मोहलत
21 फरवरी से परिवहन अधिकारी को एफआईआर कराने और गाड़ियों को सीज़ करने की कार्रवाई करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को स्कूल तक सुरक्षित पहुंचाने और वापस घर तक लाने के लिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाहनों से सम्बंधित निर्धारित नियमों का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी स्कूलों को निर्देश दिए कि नियमानुसार वाहनो का फिटनेस, सीसीटीवी कैमरे, फर्स्ट एड, जीपीएस आदि लगवा लें। इसके लिए 20 फरवरी तक का समय दिया गया। 21 फरवरी से परिवहन अधिकारी को एफआईआर कराने और गाड़ियों को सीज़ करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गाड़ियों की फिटनेस शीशे पर लगाने का निर्देश दिया गया। परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले तीन-चार दिनों में सभी स्कूलों की गाड़ियों, स्कूलों से अनुबंधित गाड़ियों का डाटाबेस तैयार करें और इनके अलावा अन्य कोई भी वाहन स्कूल के बच्चों को ढ़ोने का काम नहीं करेंगे। स्कूलों के खुलने और बन्द होने के समय गेट पर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाकर बच्चों को लाने और ले जाने वाली गाड़ियों की वीडियोग्राफी कराने तथा इनके लाइसेंस की जांच कराने का निर्देश परिवहन अधिकारी को दिया। गाड़ियों के चालान के पश्चात कोर्ट से छूट कर पुनः स्कूल के बच्चों को लेकर चलने लगते हैं इसकी भी जांच करायें और तीन बार चालान हो चुके वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त करें। उन्होंने गार्जियन से भी कहा की बच्चों को स्वयं स्कूल पहुंचाएं या स्कूल की गाड़ियों से ही भेजें। विद्यालयों की परिवहन समिति को 20 फरवरी तक स्कूल के वाहनों का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो विद्यालय डाटा समय से नहीं उपलब्ध करायेंगे उनकी मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही हेतु बोर्ड को पत्र लिखा जायेगा। स्कूली वाहनों की पार्किंग किसी भी दशा में सड़कों पर नहीं होनी चाहिए, स्कूल की गाड़ियां स्कूल के अंदर जाकर बच्चों को उतारेंगी।स्कूल के बच्चों को फायर फाइटिंग, भूकंप व अन्य आपदा से निपटने की ट्रेनिंग भी देने के लिए रेडक्रास व सिविल डिफेंस को पत्र लिखने का निर्देश दिया। स्कूल सम्बंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूलों के वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर जारी करने का निर्देश देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर के बाद कोई भी स्कूल वार्षिक प्रोग्राम नहीं करायेंगे ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी