गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश रच रहे जैश के पांच आतंकी गिरफ्तार

Update: 2020-01-16 13:23 GMT

श्रीनगर . पुलिस ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा गणतंत्र दिवस पर एक बड़े आत्मघाती हमले की रची जा रही साजिश को नाकाम बना दिया है। पुलिस ने जैश के पांच सदस्यी माडयूल को नेस्तनाबूद करते हुए विस्फोटकों से लैस एक जैकेट और रिमोट ट्रिगल वाला बायोफेंग वाकी टाकी भी बरामद किया है। पकड़े गए पांचों आतंकी श्रीनगर में बीते पांच माह के दौरान हुए विभिन्न ग्रेनेड हमलों में भी शामिल थे।

यह सभी आतंकी हजरतबल इलाके के रहने वाले हैं। इनकी पहचान एजाज अहमद शेख (38)पुत्र गुलाम अहमद शेख , उमर हमीद शेख(28) पुत्र अब्दुल हमीद शेख,इम्तियाज अहमद चिकला उर्फ इमरान(31) पुत्र मोहम्मद सिदीक चिकला ,साहिल फारुक गोजरी पुत्र (26)फारुक अहमद गोजरी और नसीर अहमद मीर (25)पुत्र मोहम्मद अशरफ मीर के रुप में हुइ्र है। एजाज पेशे से वाहन चालक है जबकि उमर ठेला लगता है। इमरान की खेल सामग्री की दुकान है, नसीर का अपना कारोबार है और साहिल एक प्राईवेट फर्म में नौकरी करता है। पुलिस का कहना है कि इन्हीं आतंकवादियों ने 26 नवंबर को कश्मीर यूनिवर्सिटी के बाहर ग्रेनेड हमला किया था।

इन आतंकियों से 143 जिलेटिन राड, 42 डेटोनेटर, सात सैकेंडरी एक्सप्लोसिव , एक साईलेंसर, विस्फोटकों और बियरिंग से लैस एक जैकेट, एक क्षतिग्रस्त सीडी ड्राईव, एक देसी हथियार कटटा, एक हथोड़ी, एक वायरलेस सेट, तीन बैटरी, एक बैटरी चार्जर, एक ऑन-आफ स्विच, एक पाऊच, काले,संतरी और स्लेटी रंग में तीन कायल, तीन पैकेट आरडीएक्स जैसा विस्फोटक,अमेरिकन टूरिस्टर कंपनी का एक नीला पिट्ठु बैग, चार प्लास्टिक रोल टेप, अढ़ाई लीटर नायट्रिक एसिड शामिल है।

Similar News