लूट की घटना में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

Update: 2020-01-16 13:04 GMT

वाराणसी

क्राइम ब्रान्च व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गायघाट में व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना में शामिल अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, लूट का 2150/- रुपये, 01 मोबाइल फोन व 01 बाइक बरामद

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में जनपद में हो रही लूट की घटनाओं के अनावरण व शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध व सीओ कोतवाली द्वारा गठित क्राइम ब्रान्च व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 09.12.2019 को गायघाट कूड़ा खाना के पास व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना में शामिल मनोज यादव उर्फ पुलपुल पुत्र स्व0 नीरु सरदार नि0 47/40 कतुआपुरा, थाना कोतवाली वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया गया,

क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनि पाण्डेय मय हमराह और प्र0नि0 कोतवाली महेश पाण्डेय हरतीरथ चौराहे पर क्षेत्र में घटित घटनाओं व क्षेत्र के अपराधियों के बारें में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कूड़ा खाना के पास लूट की घटना में शामिल एक बदमाश मो0 शहिद मस्जिद के पास बाइक व असलहे के साथ मौजूद है किसी का इन्तजार कर रहा है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर पंहुच कर आवश्यक बल प्रय़ोग करते हुए उपरोक्त बदमाश को पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, लूट का 2150/- रुपये, 01 मोबाइल फोन, 01 बाइक बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना के एक सप्ताह पूर्व मेरे साथी सुनील यादव और आकाश यादव मिलकर बताये कि हमलोगों को पैसे की आवश्यकता है कोई काम बताओ जिसमें हमलोगों को अच्छी खासी रकम मिल जाये । मेरे द्वारा बताया गया कि हर सोमवार को तेल की एजेन्सी के मालिक ओमप्रकाश जायसवाल झोले में ढेर सारा पैसा लेकर कूड़ा खाना होकर मानसिंह के तेल के गोदाम पर जाता है । उससे लूट लिया जाये तो हमलोगों को ज्यादा से ज्यादा रुपया मिल सकता है । योजना के अनुसार दिनांक 09.12.2019 को सुबह से ही हम लोग ओमप्रकाश जायसवाल के आने का इन्ताजर करने लगें मैं रेकी कर रहा था और सुनील, आकाश एवं एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर थे । जैसे ही ओमप्रकाश जायसवाल कूड़ाखाने की तरफ आते दिखायी दियें मैनें इशारा कर दिया । इशारा मिलते ही तीनों लोग ओमप्रकाश जायसवाल के नजदीक पहुँच गये रुपयों से भरा झोला छिनने पर ओमप्रकाश जायसवाल विरोध करने लगें तो सुनील अपने असलहें से फायर कर व्यापारी से झोला छीनकर तीनो साथी गली में भाग गये और मैं वहाँ से हट गया । मेरे हिस्से में 10000/- रुपये मिला था जिसमें 2150/-रुपये बचा है, बाकी खर्च हो गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण मनोज यादव उर्फ पुलपुल पुत्र स्व0 नीरु सरदार निवासी कतुआपुरा, थाना कोतवाली वाराणसी।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अश्वनि पाण्डेय क्राइम ब्रांच प्रभारी, उ0नि0 प्रदीप यादव, उ0नि0 विश्वनाथ यादव, उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह, हे0का0 पुनदेव सिंह, हे0का0 सुमन्त सिंह, एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक महेश पाण्डेय, उ0नि0 अनिल कुमार मिश्र, उ0नि0 श्रीमन नारायण, का0 यशवन्त कुमार,का0 सुनिल कुमार, का0 राममूरत, का0 चालक सुनिल कुमार सिंह शामिल है।

Similar News