संदिग्ध वाहन की चेकिंग में चोरी की मोटर साइकिल समेत अभियुक्त गिरफ्तार

Update: 2020-01-16 12:00 GMT

वाराणसी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मण्डुवाडीह के कुशल नेतृत्व में आज उ0नि0 अजय दूबे प्रभारी चौकी मड़ौली मय हमराह पुलिस बल के चांदपुर चौराहे पर चेकिंग संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के चोरी के एक मोटर साइकिल के साथ महेशपुर इण्ड्रस्टियल स्टेट होते रतन चाय के पास वाले तिराहे से निकलकर गाड़ी ले जाकर बेचने की फिराक में है, यदि जल्दी किया जांए तो पकड़ा जा सकता है। प्राप्त सूचना पर उ0नि0 मय हमराह पुलिस बल के अमर उजाला के आफिस के पास पहुंचकर घेराबन्दी करके इंतजार करने लगे कुछ देर में बाटा मोड़ की तरफ से दो लड़के एक सफेद अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार आते दिखाई दिए जिनको रुकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठा लड़का गाड़ी से कूदकर भाग गया तथा गाड़ी चलाने वाला लड़का गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया, गाड़ी फिसलकर गिर गयी जिसको घेरकर पकड़ लिया। जिससे गाड़ी का पेपर मांगा गया तो कोई भी कागजात नही दिखा सका। कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि ये गाड़ी चोरी की है, इस गाड़ी को मैने जंगीपुर गाजीपुर से चुराया था। और पिछले पांच-सात दिनो से ये गाड़ी मेरे साथ थी जिसे आज मैं लेकर निकला था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय दूबे, चौकी प्रभारी मड़ौली, उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी लहरतारा, हे0का0 अखिलेश वर्मा, थाना मण्डुवाडीह, शामिल है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी  

Similar News