मासूम की बलि देने का प्रयास,पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

Update: 2020-01-08 03:03 GMT

रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह

कासगंज- कोतवाली पटियाली के ग्राम थाना गांव मे 9 बर्षीय मासूम अंशुल पुत्र जर्मन की बलि देने की तैयारी कर रहे थे आरोपी। ग्रामीणों ने बलि की भनक लगते ही पुलिस को दी सूचना।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मासूम को किया सकुशल बरामद। मौके से 2 व्यक्ति बंटी पुत्र सत्यपाल एवं राजेश पुत्र सरनाम सिंह गिरफ्तार। मौके का फायदा उठाकर तांत्रिक भागने मे सफ़ल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम अंशुल अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी बंटी नामक व्यक्ति अंशुल को बहाने से गांव के ही व्यक्ति राजेश के घर ले गया।जब जर्मन ने अपने बच्चे को नही देखा तो पास पड़ोस मे उसकी तलाश की।जब उसे पता लगा कि उसका पुत्र अंशुल बंटी को राजेश के घर ले गया है तब वह राजेश के घर पहुंचा।उसने देखा कि अंशुल के सर पर काला कपड़ा बंधा है और उसके दोनों तरफ 2 तांत्रिक भी बैठे हुए हैं।पास मे ही चाकू रखे थे एवं अगरबत्तियां जल रही थीं।

बलि दिए जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।बलि दिए जाने वाले घर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

-गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी पटियाली

Full View


Similar News