मैजिक और बाइक की आमने सामने टक्कर से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मृत्यु

Update: 2020-01-07 13:42 GMT

वाराणसी/चोलापुर

वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा चोलापुर में तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आने से टिसौरा निवासी वकील पुत्र राजू उम्र 28 वर्ष जबकि उसके साथ बैठा गोलू विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया । वहां पर गुस्साए ग्रामीणों ने वाराणसी-आजमगढ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया जिससे रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वहां पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि वकील अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए बभनपुरा में पेट्रोल टंकी पर आया था पेट्रोल भरवाने के बाद रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था तभी वाराणसी की तरफ से आ रही मैजिक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार की मौके पर मृत्यु हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने रोड के दोनों तरफ जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे सीओ पिंडरा अनिल राय व एसडीएम सदर के आश्वासन पर जाम को समाप्त किया गया तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई हेतु भेजा।

रिपोर्टर दीपक कुमार सिंह वाराणसी

Similar News