आजाद की 114वी जयन्ती में पहुँचे दिग्गज,प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Update: 2020-01-07 12:44 GMT

सुमित यादव की रिपोर्ट 

उन्नाव 7 जनवरी। शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले,वतन पर मरने वालों की यही बाकी निशा होगी,, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकास खण्ड सिकन्दर पुर कर्ण के ग्राम सभा बदरका में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 114वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष हॄदय नरायन दीक्षित,कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना,कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण,ससंद साक्षी महाराज सहित सदर विधायक पंकज गुप्ता व अन्य सभी विधायक तथा डीएम,एसपी ,सीडीओ,एडीएम ने शाहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया,।इस अवसर पर सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तो वही आजाद की स्थली परिसर में यूपी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।विधानसभा अध्यक्ष ने जनसमूह को स्मोधित करते हुए आजाद के द्वारा देश के प्रति दिए गए बलिदान और त्याग पर प्रकाश डाला तो वही कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।देश के प्रति समर्पित त्याग और बलिदान कभी बेकार नही जाता है।इस अवसर पर भाजपा नेता अरुण दीक्षित ,संजय शुक्ल,,आनन्द अवस्थी,मदन मिश्रा, अंकित मिश्रा,अमोल शुक्ल,हिन्दू युवा वाहिनी धीरेंद्र प्रताप सिंह,मनीष अवस्थी सम्राट सहित वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ल,अशोक तिवारी,उमेश दीक्षित,राजीव द्विवेदी,सहित क्षेत्र सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Similar News