एम. एच. पी. जी. कॉलेज में एन. एस. एस. छात्र एव छात्रा इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन।

Update: 2020-01-07 09:32 GMT

आज महाराजा हरिशचंद्र पी. जी. कॉलेज में एन. एस. एस. छात्र एव छात्रा इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया।

शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीना कॉल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीना कौल ने छात्र एवं छात्राओं को शिविर के पहले दिन की बधाई दी तथा उनको समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य नियंता डॉक्टर सुधीर अरोरा ने सभी छात्र छात्राओं को सहभागिता करने के लिए कहा ताकि इसके माध्यम से हम समाज में सेवा करने की भावना को बढ़ावा दे सकें।

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के प्रभारी श्री दुर्गा प्रसाद पांडेय तथा छात्रा इकाई प्रभारी डॉ असमा अजीज ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अपने लिए नहीं समाज के लिए जीने की बात कही।

डॉ अजीत दीक्षित ने एन.एस.एस को राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम में से एक बताया।

शिविर में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया बीए तृतीय वर्ष के छात्र निर्भय व अन्य छात्र-छात्राओं ने गायन में अपनी प्रतिभा दिखाई तथा शुभी गोला बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में डॉ प्रियंका गुप्ता, मनीष भट्ट, डॉ. अब्दुल रब, अजीत कुमार दीक्षित, डॉ. अयूब, डॉक्टर शुभ्रा , डॉ. कामिनी, डॉ. इंद्रा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दाऊद जफर ने किया धन्यवाद ज्ञापन एन.एस.एस प्रभारी डॉ आसमा अजीज ने किया।

Similar News