हापुड़. अतंरराष्ट्रीय हिंदू परिषद(विहिप) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करते है, इस मांग को लेकर वे देशव्यापी अभियान चलायेंगे. सोमवार को हापुड़ पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि दो बच्चों से ज्यादा वाले परिवारों को कोई भी सरकारी सुविधा ना मिले. अगर एक साल बाद तीसरा बच्चा भी पैदा होता है तो उसको सरकारी शिक्षा, चिकित्सा, खाद्यान्न सहित किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए. मीडिया से बातचीत में तोगड़िया ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का कानून देश के आर्थिक विकास और हिंदूओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है. उन्होनें कहा कि वे एनआरसी (NRC) के पक्ष में है लेकिन नागरिकता की सूची मुसलमानों की बने हिंदूओं की नहीं, क्योकि बांग्लादेशी 3 करोड़ घुसपैठी ढूंढने है तो मुसलमानों में ढूंढो, हमारे बीच क्यो ढूंढे जा रहे है.
उनके नाम पर हमारे बाप-दादा का जन्म का सर्टिफिकेट कहां से लाएंगे, हमारे बाप- दादा हास्पिटल में नहीं जन्में है, नहीं लायेंगे तो हम भी पाकिस्तानी बन जाएंगे. डॉ. प्रवीण तोगड़िया कहते हैं कि लक्ष्य 3 करोड़ बांग्लादेशियों को ढूंढकर बांग्लादेश भेजना है तो सिर्फ मुसलमानों का नागरिकता का सर्वे करो, वरना असम में 15 लाख हिंदू पाकिस्तानी हो गए. देश में 15 करोड़ हिंदू पाकिस्तानी हो जाएंगे, सरकार दो बच्चों का जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएगी और मुसलमानों का नागरिकता का सर्वे करके 3 करोड बांग्लादेशी मुसलमानों को ढूंढकर बांग्लादेश भेजेंगी. तो हम सरकार का गांव तक पूर्ण समर्थन करेंगे.
वहीं जेएनयू विवाद को लेकर भी तोगड़िया ने बयान दिया कि हॉस्टल में गांव के बेटा- बेटी पढ़ने जाते है, लेकिन शिक्षा का मंदिर सुरक्षित नहीं रहेंगे, नकाबपोश डंडे मारेंगे, छात्राओं से छेड़खानी करेंगे. उन्होंने कहा, देश में छात्र भी सुरक्षित नहीं है, सरकार की जिम्मेदारी है कि छात्रों को सुरक्षा दे. ये बहुत गंदा काम हुआ है जिसने भी किया है. उन्होंने कहा कि जांच करनी सरकार की जिम्मेदारी है.