मेजारोड(प्रयागराज)।मिर्जापुर से सड़क के रास्ते प्रयागराज सर्किट हाउस लौट रहे ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह का उरुवा ब्लॉक मुख्यलय पर भब्य स्वागत किया गया।कड़ाके की ठंड के वावजूद खण्ड विकास अधिकारी सी पी श्रीवास्तव अपने मातहतों की पूरी टीम के साथ विभागीय मंत्री का स्वागत किया।खण्ड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव विभागीय सूचना के आधार पर मुख्यालय के सामने ब्लॉक कर्मचारियों के साथ डटे रहे।प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह का काफिला ब्लॉक मुख्यालय के सामने थोड़ी देर के लिए रुका।बी ड़ी ओ उरुवा ने माला पहनाकर उनका स्वागत कीया।स्वागत करते हुए उन्हें ब्लॉक मुख्यालय में चलने के लिए आग्रह किया लेकिन मंत्री जी ने समयाभाव का हवाला देते हुए वहां से निकल लिए।जाते जाते उन्होंने श्रीवास्तव से आवास,शौचालय के साथ स्वच्छता मिशन पर गम्भीरता से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।स्वागत समूह में रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अनीश कुमार मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण मुरारी यादव , टीए उदयवीर सिंह , अरविंद , प्रधान अवधेश पांडे , राकेश तिवारी, दुनिया सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सोनू शुक्ला मुनि नारायण, प्रधान जयशंकर भारतीय, प्रतिनिधि भुयिंपारा सहित ब्लॉक महकमे की पूरी टीम मौजूद रही।
फ़ोटो:- स्वागत करने के लिए अपनी टीम के साथ खड़े बी ड़ी ओ उरुवा।
रिपोर्ट:-आशीष शुक्ला
मेजारोड,प्रयागराज।