370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के श्रद्धालु पहुंचे संगम नगरी प्रयागराज
प्रयागराज. केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाये जाने के बाद वहां के नागरिक अब खुलकर देश के भ्रमण पर निकल रहे हैं. तीर्थराज प्रयाग में साल 2019 में आयोजित हुए दिव्य और भव्य कुम्भ के बाद 10 जनवरी से आयोजित होने जा रहे माघ मेले में जम्मू कश्मीर के यात्री भी बड़ी तादात में संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ये श्रद्धालु केन्द्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के फैसले को जहां सही बता रहे हैं और पहले से खुद को बेहतर भी महसूस कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में शान्ति आने से राज्य के बाहर उन्हें भ्रमण करने का मौका मिल रहा है. साथ ही जम्मू कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मुकाबले संगम नगरी का मौसम भी उन्हें सुहाना लग रहा है.
श्रद्धालुओं से बातचीत करने से पता चलता है कि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास के कार्यों में तेजी आई है. श्रद्धालुओं का ये भी कहना है कि अब वे सीधे तौर पर भारत के किसी हिस्से के जुड़ सकते हैं.