बीमारी के कारण प्रधानाचार्य की हुई मौत, शिक्षकों में दौड़ी शोक की लहर।

Update: 2020-01-06 09:32 GMT

भदोहीं- औराई ब्लाक अन्तर्गत सहसेपुर निवासी डा. ओम प्रकाश शुक्ला उम्र लगभग 57वर्ष का सोमवार को भोर में बिमारी के कारण निधन हो गया।

वर्तमान में वह पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत पैड़ापुर चौकी के समीप स्वामी गोविंद आश्रम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत रहे। ज्ञात हो कि शुक्ला जी इसके पूर्व श्री राम सजीवन लाल इण्टर कालेज खमरिया के संस्कृत प्रवक्ता रहे।

वर्तमान में आयोग द्वारा औराई इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति हो गयी थी परन्तु बिमारी के चलते कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाये थे। बताया जाता है कि शुक्ला जी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे,अचानक सोमवार की भोर में उनका देहांत हो गया। निधन का खबर लगते हीं मिर्जापुर व भदोहीं जनपद समेत अन्य जनपदों के शिक्षकों में तथा औराई क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गया। पार्थिव शरीर के साथ अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ भोगाँव घाट पर जमा रही। डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला के असामयिक निधन से शिक्षक वर्ग में भारी शोक व्याप्त है। घाट पर मौजूद दुखी शिक्षकों ने बताया कि श्री शुक्ला काफी मृदुल, सरल एवं विद्वान ब्यक्ति थे।आज इनकी मौत से शिक्षक वर्गों में काफी बड़ा आघात पहुंचा है।

Similar News