निजी हॉस्पिटल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप
वाराणसी
जनपद के कैन्ट थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर स्थित एक निजी हास्पिटल मे एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने वहां के डा0 के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया ,
हंगामा की सूचना पाकर मौकेपर सीओ कैन्ट मुश्ताक अहमद व एससीएम चतुर्थ मौके पर पंहुचे।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी के रहने वाले प्राइवेट बैंक के मैनेजर बलवंत सिंह के 12 वर्षीय पुत्र हनी को ठंडक लग गया था जिसे 3 दिन पूर्व हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था तथा उसे कल शाम को परिजनों ने डिस्चार्ज करा कर घर ले गए थे। की
आज सुबह हनी को पेट में दर्द होने के कारण परिजन फिर हॉस्पिटल लेकर पहुचे, परिजनों के आरोप के मुताबिक हॉस्पिटल में डॉ के द्वारा इंजेक्शन देने के 10 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गयी।
बच्चे की मौत के जानकारी के बाद बच्चे के परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी किया है हंगामे की सूचना पर मौके पर सीओ कैण्ट व एसीएम चतुर्थ पहुंची है जहां परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई ऊपर से मौत का कारण पूछने पर हॉस्पिटल के अंदर कार्य कर रहे 7-8 लोगों ने हम लोगो पर हमला भी कर दिया ।
वही परिजन बच्चे के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही कराना चाहते थे,पहले उनका कहना था कि डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा,सीओ कैण्ट के समझाने के बाद तब परिजनों ने तहरीर देकर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय