पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों की पुलिस को तलाश

Update: 2020-01-05 07:21 GMT

सम्भल । प्रदेश सरकार पीएफआइ (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में पीएफआइ के सदस्यों की चन्दौसी और आसपास के जनपदाेेंें में तलाश शुरू कर दी है। उनके सदस्यों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए बवाल में पीएफआई के सदस्यों का हाथ होने का इनपुट प्रदेश पुलिस को मिला है। इसी के चलते पुलिस भी अब पीएफआइ के सदस्यों की जनपद में भी तलाश शुरू कर दी है। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सम्भल में हुए बवाल में पीएफआई के सदस्यों का हाथ होने का अभी कोई इनपुट नहीं मिला है। फिर भी जांच की जा रही है। चौधरी सराय में कुछ पर्चे बांटे गए थे लेकिन, उन पर भड़काऊ बात लिखी हुई नहीं थी। उन पर्चों पर यह तो लिखा हुआ था कि नागरिकता संशोधन कानून का शांति से विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बवाल के आरोपितों को संपत्ति की भरपाई के लिए नोटिस भेज दिए गए है। अगर उन्होंने नुकसान की भरपाई नहीं की तो संपत्ति जब्त की जाएगी। 

Similar News