एक ही परिवार के 5 सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या

Update: 2020-01-05 06:25 GMT

प्रयागराज. सोरांव थाना स्थित यूसुफपुर सेवाइत में शनिवार देर रात एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या से हड़कंप मचा गया. सूचना मिलने पर एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गया है. पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देना सामने आया है, फिर भी कई बिंदुओं में जांच की जा रही है. मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.

मौके के लिए फारेंसिट टीम जांच में जुटी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

Similar News