झांसी: उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड में बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर झटका लगा है। ललितपुर और राठ के पूर्व विधायक समेत कई लोग सपा में शामिल हुए हैं। हालांकि सपा में शामिल होने वाले दोनों पूर्व विधायक बसपा से निष्कासित चल रहे थे।
मालूम हो बसपा से निष्कासित और पूर्व एमएलसी नेता तिलकचन्द्र अहिरवार पूर्व में ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में शामिल हुए थे। इसके बाद आज फिर बुन्देलखंड के राठ से पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, ललितपुर जिले की महरौनी विधानसभा से पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, रविन्द्र नगरा, कल्लन श्रीवास समेत कई लोग सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए। हालांकि सपा में शामिल हुए उक्त नेता अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा से निष्कासित चल रहे थे।