मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए तीखा प्रहार किया

Update: 2020-01-04 10:49 GMT

बलिया

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए तीखा प्रहार किया कहा समाजवादियों का आतंकवादियों से पुराना संबंध रहा है। रामगोविंद चौधरी को पहले एनआरसी और सीएए का अध्ययन कर लेना चाहिए सपा, बसपा और अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा इनके पास दूसरा और कोई मुद्दा नहीं है इसलिए यह समाज में भ्रम, द्वेष और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं जो किसी भी राजनीतिक पार्टी का काम नही है। साथ ही राम गोविंद चौधरी को पूरे उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगने को कहा।

रिपोर्ट:-आसिफ जैदी बलिया


Similar News