मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए तीखा प्रहार किया
बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए तीखा प्रहार किया कहा समाजवादियों का आतंकवादियों से पुराना संबंध रहा है। रामगोविंद चौधरी को पहले एनआरसी और सीएए का अध्ययन कर लेना चाहिए सपा, बसपा और अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा इनके पास दूसरा और कोई मुद्दा नहीं है इसलिए यह समाज में भ्रम, द्वेष और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं जो किसी भी राजनीतिक पार्टी का काम नही है। साथ ही राम गोविंद चौधरी को पूरे उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगने को कहा।
रिपोर्ट:-आसिफ जैदी बलिया