लखनऊ, । लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ तृतीय वर्ष के पेपर निरस्त होने से छात्रों में खासा आक्रोश रहा। शनिवार सुबह छात्र पेपर निरस्त न किए जाने की मांग लेकर कुलपति प्रो आलोक राय से मिले, लेकिन वे नहीं मानें। जिसके बाद सभी छात्र लविवि परिसर में धरने पर बैठ गए। बता दें कि लविवि में पूर्व कार्यवाहक कुलपति और ऋचा मिश्रा पेपर लीक कांड के बाद लॉ थर्ड इयर के सभी पेपर निरस्त कर दिए गए थे। इसे लेकर पूर्व में भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था।
नवनिर्युक्त कुलपति प्रो राय ने थर्ड इयर के सभी पेपर निरस्त करके पुन 10 जनवरी को कराये जाने का शेड्यूल जारी कर दिया। इसके बाद सभी छात्र फिर से शनिवार को कुलपति से मिलने गए और कराए हुए पेपर को निरस्त न करने की मांग की, लेकिन वो तैयार नहीं हुए। इसके बाद सभी छात्र लविवि परिसर में धरने में बैठ गए। छात्र परीक्षा को निरस्त न करने की मांग कर रहे हैं।