UPSSSC की परीक्षा में लखनऊ से एक मुन्‍ना भाई समेत पांच अरेस्‍ट, जांच में लगी STF

Update: 2020-01-04 10:41 GMT

लखनऊ,  । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 शनिवार यानी आज आयोजित हुई। राजधानी में परीक्षा के दौरान पहली पाली में वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्‍ना भाई दबोचा गया। इसी तरह दूसरी पाली में आस-पास के कॉलेजों से परीक्षा देने की तैयारी करते हुए गैंग के सरगना सहित चार लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा। पांचों गिरफ्तार आरोपितों से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। बता दें, राजधानी में परीक्षा के लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

पहली पाली में एक, दूसरी में चार गिरफ्तार

एसटीएफ एसएसपी के मुताबिक, आशियाना थानाक्षेत्र के विवेकानंद गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा से एक मुन्‍ना भाई पकड़ा गया। वह बिहार निवासी शकील अहमद के नाम से कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा दे रहा था। वहीं, दूसरी पाली दोपहर तीन बजे शुरु हुई। परीक्षा के दौरान गैंग के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी से पूछताछ जारी है।

1403 पदों पर भर्ती

कनिष्ठ सहायक के 1403 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा प्रदेश के 16 जिलों में आयोजित हुई। कनिष्ठ सहायक के लिए आगरा, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर, सीतापुर व वाराणसी में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 5,35,926 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बता दें, यह परीक्षा पहले 24 दिसंबर, 2019 को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश इसकी परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। आधिकारिक नोटिफिकेशन के बाद परीक्षा आज दो चरणों में आयोजित हो रही है। पहली पारी सुबह 10 से 11.30 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी।

Similar News