सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सुरक्षा बल का एक जवान एक महिला के साथ बदसलूकी करता हुआ नजर आ रहा है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये भारतीय सेना का असम में महिलाओं के प्रति व्यवहार है.
वायरल तस्वीर करीबन 12 साल पुरानी है और नेपाल की राजधानी काठमांडू की है. तस्वीर में दिख रहे सुरक्षा बल के जवान नेपाल पुलिस के हैं.
ये फोटो 24 मार्च 2008 को ली गई थी जब तिब्बती प्रदर्शनकारी काठमांडू में संयुक्त राष्ट्र संघ की इमारत के सामने चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी प्रदर्शन में नेपाल पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को घसीट कर डिटेंशन सेंटर ले गई थी. ये तस्वीर भी उसी समय ली गई थी.