कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रियंका का पोस्टर, कोटा में बच्चों की मौत पर पूछा सवाल
वाराणसी. कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रियंका गांधी वाड्रा का पोस्टर चस्पा किया गया है. इस पोस्टर में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से कोटा में बच्चों के मौत को लेकर सवाल पूछा गया है. यह पोस्टर लगाने वाला हिंदूवादी संगठन का नेता अरुण चौबे है. इस विवादित पोस्टर में बाकायदा प्रियंका गांधी का चित्र लगाया गया है और सवाल पूछा गया है कि 'कोटा से दूरी आखिर क्या है मजबूरी, बनारस की जनता पूछे सवाल बच्चों की जान पर चुप क्यों हैं प्रियंका.'
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं हिंदूवादी संगठन और पोस्टर लगाने वाले अरुण पाठक का कहना है कि प्रियंका दोहरी मानसिकता दिखा रही हैं. एक तरफ वो जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और प्रदर्शकारियों के घर जा रही हैं. तो वहीं कोटा, जहां इतनी संख्या में छोटे बच्चों की मौत हुई है, का नाम तक नहीं ले रही हैं. प्रियंका गांधी के खिलाफ लगा ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इसे लेकर स्थानीय कांग्रेस कमेटी में आक्रोश व्याप्त है.
बता दें कि राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में बीते दिसंबर महीने से अभी तक 106 बच्चों की मौत हो गई है. जिसके बाद जांच में ये खुलासा हुआ था कि ऑक्सीजन सिलेंडर से फैले इंफेक्शन और ठंड के चलते इन मासूमों की जान गई. हालांकि अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी जांच और समीक्षा के लिए कोटा जा रही है. इस टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा एम्स जोधपुर के भी डॉक्टर शामिल होंगे.