साकेत कालेज की छात्रा की फांसी लगाने से हुई संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
अयोध्या। फैज़ाबाद कोतवाली नगर अंतर्गत साहबगंज में किराए के मकान में रहकर पढ़ रही बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
यहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिमा श्रीवास्तव पुत्री रविंद्र प्रताप श्रीवास्तव आयु 21 वर्ष मूलनिवासी कोलहमपुर थाना नवाबगंज जिला गोंडा अपने पिता के साथ साहब गंज पुलिस चौकी के सामने किराए के मकान में रहकर साकेत महाविद्यालय, अयोध्या से शिक्षा ग्रहण कर रही थी। बीते बुधवार नव वर्ष की दोपहर को उक्त छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर संदिग्ध रूप से आत्महत्या कर ली। साहब गंज पुलिस द्वारा रात्रि लगभग 7:00 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ एके सिन्हा ने मृतक घोषित करते हुए उक्त छात्रा का शव मोर्चरी में रखवा कर कोतवाली नगर पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु मेमो भेज दिया हैं।