ठंड से सिकुड़ रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया

Update: 2020-01-01 09:32 GMT

वाराणसी चोलापुर

आज वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नेहिया (भवानीबारी) में ठंड से सिकुड़ रहे जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी संदीप कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा कंबल वितरित किया गया जिससे जरूरतमंद लोग कंबल पाकर काफी खुश हुए और वहां पर उपस्थित डा० जे०पी० सिंह, फौजदार , राजनाथ , बच्चन ,श्री विनोद , वंशराज , सरोज दूबे , मनोज , पप्पू , संजय , मंजू ,दिलीप अजय,दिनेश ,हेमन्त कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे और वहां पर इनके द्वारा उपस्थित समस्त जरूरतमंद ग्राम वासियों कम्बल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ।

रिपोर्टर दीपक कुमार सिंह वाराणसी  

Similar News