मकान के छत पर रखे पुआल में आग लगने से हजारों का नुकसान

Update: 2020-01-01 09:30 GMT

वाराणसी

चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत पुरेधुरशाह गांव के निवासी शिवधनी पाल के मकान के छत पर पुआल रखा गया था, आज दोपहर में बगल के मकान से एक बच्चे ने माचिस जलाकर पुआल पर फेख दिया जिससे पुआल जलने लगा मौकेपर मौजूद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।जिससे कोई बड़ी हताहत होने से बच गया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Similar News