एटा : कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास युवक को अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली, हेमंत पुत्र रामचंद्र निवासी जिन्हेंरा थाना मिरहची निवासी है घायल युवक गोली की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली नगर प्रभारी अशोक कुमार ने घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती। जहां डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख किया हायर सेंटर आगरा रेफर। फिलहाल हेमंत के परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। सीओ सिटी देवानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुयी है। तहरीर प्राप्ति के आधार पर की जाएगी आवश्यक कार्यवाही। जिला अस्पताल में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार एवं सीओ सिटी देवानंद पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह