विधायक लीना तिवारी की मेहनत रंगलाई, नये वर्ष पर रामपुर बना नगर पंचायत

Update: 2019-12-31 15:06 GMT

जौनपुर। जिले कों नये वर्ष की पूर्वसंध्या पर मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के रामपुर के लोगों को नए वर्ष में नगर पंचायत बनने का तोहफा मिला है। रामपुर अब तक ग्राम पंचायत ही बना रह गया । रामपुर को नगर पंचायत बनाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी अंततः मड़ियाहू विधायक डॉ. लीना तिवारी की पहल रामपुर ग्राम को नगर पंचायत बनाने की प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को हरी झंडी दी है।प्रस्ताव पास होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। रामपुर ग्राम पंचायत होने से इसका विकास बाधित था। लंबे समय से रामपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग उठ रही थी। जनप्रतिनिधियों के स्तर से पहल भी की गई थी, लेकिन सफलता हासिल नहीं मिली थी। मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी ने कहा कि रामपुर के नगर पंचायत बनने से यहां का ठप पड़ा विकास अब तेजी के साथ होगा। यहां के लोगों को शहरी सुविधाएं मिलेगी।

Similar News