मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव रतनपुर कलां में एक किसान के खेत में अवैध रूप से खनन करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, डीएम के निर्देश पर तहसीलदार प्रभा सिंह ने मंगलवार को मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो उस समय खनन कार्य तो बंद था परंतु बताई गई जगह गहरे गड्ढे मिले इससे अनुमान लगाया गया की मिट्टी को दी गई है।तहसीलदार व शिकायतकर्ता को बुलवाया तो पता चला कि इस्लाम का कोई व्यक्ति गांव में ही नहीं रहता है। तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है। इसके अलावा लेखपालों की बैठक लेकर हड़ताल के दौरान लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया....
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद