अमेठी, । जिले में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस संघ कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर थाने लाई। आरोप है कि कार्यकर्ता की पुलिस ने बर्बरता से पिटाई की जिससे उसे गंभीर चोटें आई। खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया।
जिले में सोमवार रात क्षेत्र में एक विवाद हुआ जिसमें संघ कार्यकर्ता मानवेंद्र सिंह और उसके भाई को पुलिस थाने लेकर आई। आरोप है कि थर्ड डिग्री में युवक के हाथ और पैर में गंभीर चोट आईं। वहीं युवक की पिटाई से नाराज सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह थाने पर जमकर हंगामा किया। घेराव करने वालों में भाजपा विधायक प्रतिनिधि अंनत विक्रम सिंह, काशी क्षेत्र के महामंत्री काशी सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर व सब इंस्पेक्टर विजय सिंह को निलंबित व मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी। कार्यकर्ता मांग पूरी हुए बिना कोतवाली से न हटने की जिद पर अड़ गए।