वाराणसी/चोलापुर
ठंड बढ़ते ही चोरो की कट रही हैं चादी
क्षेत्र में बढ़ रही ठंड और कोहरे का लाभ चोर उठाने लगे हैं।जहाँ चोरो ने आज देर रात चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत नियार बाजार में दो किराना की दुकान का ताला तोड़कर हजारो रुपये नगदी समेत कुछ खाने पीने की सामान को पार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बाजार के निवासी योगेश जायसवाल किराना की दुकान चलाते है जहाँ कल शाम को दुकान बंद कर घर चले गए आज सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो चैनल का ताला तोड़कर अंदर दुकान का भी ताला टूटा देख उन्होंने के आसपास के लोगो से पूछताछ करने के बाद अजगरा चौकी प्रभारी को सूचना दी। वही बाजार में दूसरी चोरी की घटना बाजार के निवासी मुन्नू गुप्ता के किराना के दुकान का ताला तोड़कर हजारो रुपये नगदी पार कर दिए।वही बाजार में तीसरी घटना होने से बच गयी जहाँ चोरो ने बाजार के निवासी पंकज सेठ के शटर का चाढ़कर खोलने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिल पायी। किराना दुकानदार योगेश जायसवाल के मुताबिक उनके दुकान से करीब 15 हजार रुपये नगदी समेत कुछ सामान चोर ले गए है।वही मौकेपर पहुंचे चौकी प्रभारी अजगरा हरि ओम प्रताप सिंह ने बताया कि बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरो को पकड़कर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी