खबर यूपी के चंदौली से है जहां यूपी-बिहार सीमा पर बना कर्मनाशा नदी का पुल अचानक क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण नेशनल हाईवे 2 पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। सैयदराजा थाना अंतर्गत नौबतपुर का यह पुल nh2 पर बना है। जो उत्तर प्रदेश को बिहार से जोड़ता है। पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल जाने वाले हल्के भारी वाहनों का संपर्क टूट गया है। हालांकि सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं और वैकल्पिक रास्ते की तलाश में जुट गए हैं ।अधिकारिक सूत्रों की माने तो यह पुल बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस पर आवागमन शुरू नहीं हो सकता है।साथ ही इसके मरम्मत में करीब 2 से 3 महीने का वक्त भी लग सकता है।बता दें कि nh 2 पर स्थित इस पुल से बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल उड़ीसा जाने वाले हजारों ट्रकों का आवागमन 24 घंटे बना रहता था जो अब बिल्कुल भी प्रभावित हो चुका है।
रंधा सिंह चन्दौली