35वीं अखिल भारतीय इंदिरा गांधी प्राइजमनी मैराथन शुरू, इस बार थीम 'रन फॉर ग्रीन प्रयाग'
प्रयागराज, । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जन्मतिथि पर आज यानी मंगलवार को 35वीं मैराथन शुरू हुई। सुबह साढ़े छह बजे प्रदेश सरकार के खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। धावक निर्धारित रूट पर दौड़ रहे हैं। इस बार इंदिरा मैराथन की थीम 'रन फॉर ग्रीन प्रयाग' है।
खेल विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा मैराथन का आयोजन बीते 35 वर्ष से हो रहा है। यह सबसे पुरानी मैराथन है। 42.195 किलोमीटर की मैराथन के साथ ही आठ किलोमीटर और चार किलोमीटर की क्रॉस कंट्री रेस भी होगी।
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मतिथि पर आयोजित होने वाली मैराथन में इस बार 'रन फॉर ग्रीन प्रयाग' थीम भी दी गई है। पहली बार इंदिरा मैराथन को कोई थीम दी गई है। मैराथन में भाग लेने लिए शाम तक 244 पुरुष और 50 महिला एथलीटों ने इंट्री कराई । मैराथन के साथ होने वाली क्रास कंट्री बालक वर्ग में 4505 और बालिका वर्ग में 1532 धावकों ने इंट्री कराई है। वहीं क्रास कंट्री रेस 45 साल से अधिक आयु (पुरुष वर्ग में) 55 और चार किलोमीटर की 45 साल से अधिक आयु वाली महिला वर्ग में 29 एथलीटों के भाग लेंगे।
सेना के हेतराम, ब्रह्मप्रकाश समेत प्रमुख एथलीटों से उम्मीद
मैराथन में भाग लेने के लिए सेना के एथलीट हेतराम, ब्रह्मप्रकाश सहित कई राज्यों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंदिरा मैराथन में भाग ले रहे हैं। इनको सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस, होटल, अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में ठहराया गया है।
आनंद भवन से शुरू हुई मैराथन
सुबह साढ़े छह बजे आनंद भवन से इंदिरा मैराथन शुरू हुई। धावक वहां से प्रयाग स्टेशन, तेलियरगंज, म्योराबाद, म्योहाल, धोबीघाट चौराहा, थार्नहिल रोड, हाईकोर्ट, सिविल लाइंस, बैरहना, नया यमुना ब्रिज, महेवा, अरैल से होते हुए वापस इसी रूट से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पहुंचेंगे।
मैराथन रूट पर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था
मैराथन रूट पर खेल विभाग के अलावा एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, स्कूल-कालेज, एनसीसी, आइटीबीपी, आरएएफ की टीमें तैनात है। रात भर में पूरे रूट को सजा दिया गया है। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर एथलीटों का स्वागत किया । क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि मैराथन और क्रास कंट्री के विजेताओं को खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन सकुशल कराने के लिए रात में भी रूट चेक किया और मार्किंग को दोबारा ठीक किया गया।
दोपहर एक बजे से समापन समारोह
मैराथन का समापन समारोह दोपहर एक बजे से होगा। इसमें सभी मैराथन समेत सभी श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को दिक्कत
इंदिरा मैराथन रूट पर कई स्कूल और कॉलेज स्थित हैं। वहीं मैराथन वाले रूट से होकर कई बच्चे स्कूल-कॉलेज जाते हैं। भले ही कई स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है लेकिन कई बच्चों के इम्तहान चल रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों के साथ या फिर साइकिल आदि से बच्चे स्कूल जाते दिखे। जगह-जगह बैरिकेडिंग की वजह से बच्चों को परेशान भी होना पड़ा। हालांकि धावकों के आवाजाही के बीच ट्रैफिक कंट्रोल भी दिखा। बीच-बीच में लोगों को जाने दिया जा रहा है।
महिला धावक गश खाकर गिरी
इंदिरा मैराथन में एक धावक को दौड़ने के दौरान चक्कर आ गया। वह गिर गई। यह देख साथ चल रहीं महिला वालंटियरों ने तत्काल महिला धावक का प्राथमिक उपचार किया। बाद में उसे वाहन से ले जाया गया।