फखरपुर में बिजली कर्मचारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप- आठ गाँवों में 36 घंटे से पसरा अंधेरा, ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री से लगाई गुहार
दिनेश शर्मा
बहराइच। उत्तर प्रदेश के फखरपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों पर गंभीर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि कनेक्शन बहाल करने के नाम पर उनसे खुलेआम पैसों की मांग की गई। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री सहित देवीपाटन मंडल के मुख्य अभियंता को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पंचायत बिराहिम डीहा के मजरा बिराहिम डीहा, पोस्ट रेपुरा, थाना फखरपुर अंतर्गत 24 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अचानक बिना पूर्व सूचना काट दिए गए। जब ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तो संविदा कर्मी भूपेंद्र यादव ने प्रत्येक उपभोक्ता से एक-एक हजार रुपये की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि शाम तक पैसों की वसूली के बाद ही सभी कनेक्शन बहाल किए गए।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि अगले ही दिन, 27 अगस्त को, संविदा कर्मी ने विजिलेंस जांच का हवाला देकर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी, जबकि सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन वैध हैं। इस पूरे घटनाक्रम से फखरपुर फीडर के आठ गाँवों में 36 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है।
ग्रामीण पप्पु पाल, प्रेम पाल, रामअचल, नानफुल, बरसाती, राम आशीष, विक्रम, बाबादीन, हर्ष जायसवाल और पुत्तन पाल सहित कई उपभोक्ताओं ने सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए चेतावनी दी है कि अगर दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधा को लेकर इस तरह की लापरवाही और रिश्वतखोरी बर्दाश्त से बाहर है। लोगों ने विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर दोषी कर्मी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।