श्री सहस्रौदीच्य समाज, वाराणसी के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 15 नवम्बर दिन शुक्रवार, वार्षिक उत्सव की चतुर्थ निशा में अपने इष्टदेव प्रभु को एक लाख तुलसी दल पत्र अर्पण करने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अद्भुत कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ गणमान्य श्री मुकुन्द लाल जी शुक्ल, श्री जय शंकर जी मेहता, श्री नटवर लाल जी शुक्ल, श्री श्रीवल्लभ भाई पाठक, श्री सुधांशु भाई याज्ञनिक, श्री आलोक शंकर त्रिवेदी एवं श्री नवीन भाई गुर्जर के साथ समाज के सभी सदस्य उपस्थित होकर अपने हाथों से ठाकुर जी को तुलसी पत्र अर्पण कर आशिर्वाद प्राप्त किया।