श्रावस्ती, । महिला थाने में प्रभारी के पद पर तैनात निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। जनसुनवाई के दौरान बस्ती जिले की महिला ने एसपी अनूप सिंह से मिलकर अपनी व्यथा बताई। एसपी ने आरोपित निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ भिनगा को सौंपी गई है।
बस्ती जिले की एक महिला ने शुक्रवार को एसपी अनूप सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति मुंबई में रह कर मजदूरी करते थे। इसी दौरान उनके ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ। स्थानीय थाने में निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर की तैनाती थी। पति पर दर्ज मुकदमे के विवेचना के दौरान निरीक्षक से जान-पहचान हुई। इसके बाद उन्होंने झांसा देकर दुष्कर्म किया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भिनगा कोतवाल दद्दन सिंह को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। आरोपित निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाइंस से संबद्ध किया है।
एक माह पूर्व हुआ था तबादला
दुष्कर्म के आरोपित निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर का एक माह पूर्व बस्ती जिले से श्रावस्ती के लिए तबादला हुआ था। यहां उन्हें क्राइम ब्रांच में तैनाती दी गई थी। नवागत पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन पूर्व थानों में किए पहले बदलाव में महिला थाना प्रभारी रहे विनोद कुमार को सिरसिया थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। इनके स्थान पर रामसमुझ को महिला थाने की बागडोर दी गई थी। यह मामला जिले में चर्चा के केंद्र में रहा।