मुरादाबाद बिलारी ग्राम समाज की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

Update: 2019-11-15 12:11 GMT

बिलारी। एसडीएम के आदेश पर क्षेत्र के गांव करसरा में ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया ।तहसील प्रशासन की टीम गांव पहुंची। जहां उन्होंने कब्जे को हटाया। इस दौरान कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा। एसडीएम बिलारी से करसरा गांव में खाद के गड्ढों से कब्जा हटवाने को लेकर शिकायत की गई थी।इसको लेकर एसडीएम बिलारी ने टीम का गठन किया।तब जाकर लेखपाल सहित राजस्व विभाग की टीम गठित हुई। टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने गांव के ही नोशे,सद्दीक पुत्रगण बबलू, अब्दुल वहीद पुत्र शफीक आदि से गाटा संख्या 328 खाद के गड्ढों से अवैध कब्जा मुक्त कराया। पूरी कार्यवाही से गांव में हड़कंप मचा रहा।.....

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News