लखनऊ। किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मंच ने लखनऊ स्थित कार्यालय में एक बैठक की। बैठक में गन्ना किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा की सरकार की उदासीनता के चलते गन्ने की फसल से किसानों का मोहभंग हो रहा है, चीनी मिलें चालू होने को हैं लेकिन ना अभी तक किसानों का भुगतान किया गया और ना ही गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाया गया। जबकि सरकार ने खाद, बीज और अन्य कृषि उपकरणों में बेतहाशा वृद्धि की है। सरकार की इस रवैया से किसानों में काफी नाराजगी है।जिससे आने वाले समय में अधिकांश किसान गन्ने की खेती छोड़ सकते हैं।श्री दीक्षित ने कहा की सरकार गन्ना किसानों के हित के बारे में संवेदनशीलता से साथ विचार करे और उनकी समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें जिससे किसानों के बीच में सरकार की छवि किसान मित्र की हो। उन्होंने कहा कि अगर समय से गन्ना किसानों का भुगतान नही किया गया और समर्थन मूल नहीं बढ़ाया गया तो राष्ट्रीय किसान मंच सड़क पर उतरने को विवश होगा। बैठक में संगठन मंत्री वेदप्रकाश शास्त्री के अलावा लखनऊ, सीतापुर, प्रयागराज और उन्नाव सहित प्रदेश के विभिन्न किसान और मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।