रोटरी क्लब व मल्लिक फाउण्डेशन की पहल : हजारों लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय में लगे इस कैम्प को लेकर लोगों में दिखा व्यापक उत्साह
भारी संख्या में लोगों ने कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण,दर्जनों चिकित्सक जुटे
संतकबीरनगर:रोटरी क्लब एवं ऐ.पी-के.एन. मल्लिक फ़ाउन्डेशन ऑफ USA के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भुजैनी में गंगा देवी कपिलदेव तिवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में दर्जनों चिकित्सकों ने उपस्थित होकर हजारो मरीजों का इलाज किया।
शिविर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अंकुर राज तिवारी ने किया।अध्यक्षता हर गोबिन्द सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया
चिकित्सा शिविर रोटरी राम कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं संरक्षण में सकुशल सम्पन्न हुआ,
हृदय रोग विशेषज्ञ ,मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ एवं कैन्सर रोग का जांच हुआ चिकित्सक अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे शिविर में परीक्षण उपरान्त मरीजों को मुफ़्त दवा वितरित किया गया साथ ही साथ इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत देश को पोलियो मुक्त करने के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप भी पिलाया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ वेदप्रकाश झा, डॉ रंगनाथ तिवारी, डॉ हरिशंकर शुक्ला, आंनद शुक्ला, प्रमोद कुमार यादव, शैलेन्द्र चौधरी, दुर्गेश शुक्ला, भूपेंद्र कुमार, पंकज दुबे, रजनीकांत, सूर्यसेन मिश्रा, निशान त्रिपाठी, जगत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इन चिकित्सकों ने दिया अपना महत्वपूर्ण योगदान
इस विशेष शिविर में जिले के विभिन्न चिकित्सकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें डॉ ए.के.सिन्हा, डॉ एन.एन.श्रीवास्तव फिजिशियन, डॉ विवेक खन्ना फिजिशियन, डॉ एस.के.श्रीवास्तव फिजिशियन, डॉ अशोक चौधरी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ मधु महिला रोग विशेषज्ञ, के साथ ओम साईं के सोनू श्रीवास्तव मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अपनी पूरी टीम के साथ लगे रहे।
रोटेरियनों ने पहुंचकर बढ़ाया उत्साह
इस कार्यक्रम में पहुंचकर जिले के रोटेरियन ने पहुंचकर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाया । इस दौरान रोटे. अखिलेन्द्र सिंह, पी. सी.गुप्ता चार्टेड एकाउंटेंट ऐ पी मल्लिक फ़ाउन्डेशन USA, प्रीतपाल सिंह, डॉ दिगग्विजय नाथ पाण्डेय,दिनेश बहादुर सिंह, टी.के.श्रीवास्तव, दुष्यन्त अग्रहरी, सहित क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रान्त लोगोँ ने सकुशल शिविर को सम्पादित कराने में सहयोग किया।