वाराणसी: जन आन्दोलनों के राष्ट्रीय समन्वय उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय सम्मेलन चिरईगांव क्षेत्र के लोक चेतना समिति कार्यालय बरियासनपुर पर कल 11 अक्टूबर से शुरू होगा।
उक्त दो दिवसीय सम्मेलन में देश और प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 200 कार्यकर्ता साथी शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्यरूप से प्रो अपूर्वानंद (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली), गाँधीवादी विचारक अमरनाथ भाई, अरुंधति धुरु (जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय), सुनीति एस.आर. (राष्ट्रीय संयोजक एनएपीएम), ऋचा सिंह (राष्ट्रीय संयोजक एनएपीएम), अरविन्द मूर्ती, सुशील गौतम, सौरभ बाजपेयी (दिल्ली विश्वविद्यालय) आदि लोग शामिल होंगे।
सम्मलेन के दूसरे दिन 12 अक्टूबर को आखिरी सत्र में जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय संयोजक का चुनाव भी होगा।
इस आशय की सूचना जन आन्दोलनों के राष्ट्रीय समन्वय की स्थानीय इकाई ने दिया है।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी