पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में अलग-अलग जगह की गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली : पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर सीजफायर उल्लंघन जारी है. गुरुवार को पुंछ के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से अचानक गोलाबारी शुरू कर दी गई. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने दोपहर 12 बजे के आसपास गोलाबारी करना शुरू कर दिया. भारतीय सेना की तरफ से भी तत्काल इसका जवाब दिया गया है. खबर लिखे जाने तक भारतीय सेना पाकिस्तान को गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही थी.
इसके बाद पाकिस्तान ने पुंछ के खड़ी कर्मरा सेक्टर में भी गोलाबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने यहां भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.