भाजपा ने झाड़ा पल्ला, चिन्मयानंद पर कसा शिकंजा, बढ़ाई जाएगी दुष्कर्म की धारा

Update: 2019-09-12 11:34 GMT

दिल्ली पुलिस को तहरीर देकर स्वामी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के मामले में पुलिस, एसआईटी के निर्देशों का इंतजार कर रही है। एसपी ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। एसआईटी पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। आज एसआईटी के निर्देश मिलते ही मुकदमें में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि एसआईटी ने एसएस लॉ कॉलेज के प्राचार्य को कैंप ऑफिस तलब किया है। उनसे एसआईटी पूछताछ कर रही है।

भाजपा ने झाड़ा पल्ला

छात्रा प्रकरण में स्वामी चिन्मयानंद का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उससे पल्ला झाड़ लिया है। वहीं स्थानीय संगठन और जनप्रतिनिधि भी अब बिल्कुल भी बोलने को तैयार नहीं है। पार्टी नेताओं के चुप्पी साधने से स्वामी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा एसआईटी की पूछताछ के बाद सोमवार को मीडिया के सामने आई। छात्रा ने आरोप लगाया कि चिन्मयानंद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और एक साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। उसने दिल्ली में दुष्कर्म की तहरीर दी लेकिन अभी तक यह मामला शाहजहांपुर में दर्ज नहीं किया गया।

24 अगस्त को फेसबुक पर स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा सोमवार दोपहर ढाई बजे अपने घर पर मीडिया से रूबरू हुई। छात्रा ने शाहजहांपुर के डीएम पर पिता को धमकाने का आरोप भी लगाया। चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में संदेह के घेरे में आए संजय को उसने भाई बताया। कहा कि वह डर की वजह से संजय के साथ राजस्थान में थी। 

Similar News