कर्नाटक का नाटक, तकिया और बेडशीट लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

Update: 2019-07-19 02:15 GMT

बेंगलुर, । कर्नाटक में 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की बिदाई करीब आ गई है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा गुरुवार को विधानसभा में पेश विश्वास प्रस्ताव पर जमकर ड्रामा हुआ। इस दौरान गठबंधन के 15 बागी विधायकों के अलावा कांग्रेस के दो और विधायक सदन से अनुपस्थित रहे।

साथ ही समर्थक दल बसपा का एक विधायक और दोनों निर्दलीय विधायक भी सदन में नहीं आए। लिहाजा कांग्रेस विधायक लगातार कार्यवाही में व्यवधान डालते रहे और सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो गई।


विरोध स्वरूप भाजपा विधायकों ने रातभर सदन में धरना देने का एलान कर किया। अब प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान होने की संभावना है। राज्यपाल ने दोपहर 1.30 बजे के पूर्व मतदान कराने की सलाह दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की घोषणा के बाद भाजपा विधायक सदन में डटे हैं। विश्वासमत परीक्षण नहीं होने के विरोध में विधायक धरने पर बैठे हैं।

Similar News