तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियाद

Update: 2019-07-16 11:02 GMT

मुरादाबाद बिलारी। तहसील स्थित सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुनी और उनका त्वरित निस्तारण किया।

मंगलवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने फरियादियों की फरियाद सुनी और उनका निस्तारण किया। इस मौके पर अनेक फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये। दोपहर के बाद चलते वक्त जिला अधिकारी राकेश कुमार ने तहसील प्रांगण में पौधारोपण किया। इसके बाद अधिवक्ताओं से वार्ता की, उनकी चली आ रही समस्या को लेकर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया। एसएसपी अमित पाठक ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं जानी और थाने पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला और कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी को निर्देशित किया कि वह आम आदमी का सम्मान करें और अपराधियों पर टूट पड़ें। अंत में उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और शहर से अतिक्रमण समाप्त करना है। इसके अलावा सभी को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। बाइक पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट को अनिवार्यता से लागू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाइक पर सवार युवक हेलमेट अवश्य लगाएं। जिला अस्पताल में कई मामले ऐसे आए हैं। जिसकी हेड इंजरी हुई है। सीएमओ विनीता अग्निहोत्री ने सीएचसी का निरीक्षण कर सीएचसी स्टाफ को निर्देशित कर कहा की अस्पताल परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को ध्यानपूर्वक उपचार दिया जाए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम कुंवर पंकज, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला, तहसीलदार राजेश कुमार, डॉक्टर संदीप गुप्ता, एसडीओ विद्युत विश्वजीत कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, चकबंदी विभाग, राजस्व विभाग, सेवायोजन विभाग, जल निगम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नलकूप विभाग, प्रोबेशन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, विकास विभाग आदि विभागों से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News