मुरादाबाद बिलारी शिक्षकों को अग्निशमन विभाग ने दिया प्रशिक्षण

Update: 2019-03-15 13:26 GMT

बिलारी । नगर के बीआरसी केंद्र पर को शिक्षकों को मॉकड्रिल के तहत अग्निशमन विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत आग बुझाना सिखाया गया। शासन के आदेश पर जिलाअधिकारी को मिले आदेश के बाद सभी तहसीलों में बीआरसी केंद्रों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देना तय हुआ कि वह आग बुझाना सीख ले । जिसके तहत ऐसे शिक्षकों को चयनित किया गया। जिनके स्कूलों को मतदान स्थल बनाया गया है। मतदान वाले दिन किसी प्रकार की आग लगने जैसी घटना को लेकर पहले ही सतर्कता की गई। जिसके तहत हर स्कूलों के टीचर व प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग से आए एसआई ओमपाल सिंह के साथ उनकी टीम ने आग जलाकर उसे बुझाना सिखाया। इसके अलावा अग्निशमन यंत्र के द्वारा भी आग को बुझाना सिखाया गया। बताया कि किस तरह से आग लगने पर हम लोग शांति का परिचय देकर आसानी के साथ आग को बुझा सकते हैं। अनेकों शिक्षकों द्वारा भी आग बुझा कर दिखाया गया। यहां मुख्य रूप से एबीएसए भुवन प्रकाश, राजीव कुमार ,अब्दुल अहद, मोहम्मद सुलेमान आदि सहित अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे। इस दौरान करीब 200 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News