केजरीवाल को लग सकता है झटका, अलका लांबा के कांग्रेस में जाने की चर्चा

Update: 2019-03-15 13:18 GMT

नई दिल्ली, जहां एक ओर पूरी आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जोरशोर से जुटी हुई है, वहीं दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट से AAP विधायक अलका लांबा के पार्टी छोड़ने की चर्चा है। यह इशारा खुद अलका लांबा ने एक ट्वीट के जरिये किया है।

बताया जा रहा है कि अलका लांबा की इच्छा चांदनी चौक से सांसद बन कर संसद में पहुंचने की है, लेकिन यहां से AAP पहले ही पंकज गुप्ता को पार्टी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। ऐसे में इस सीट से अलका लांबा का AAP के टिकट पर लड़ पाना मुश्किल है।

चांदनी चौक से वैसे तो शीला सरकार में मंत्री रहे और बल्लीमारान निवासी हारून यूसुफ कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट की दौड़ में हैं। यह भी गौर करने की बात है कि कांग्रेस ने अभी चांदनी चौक ही नहीं, बल्कि दिल्ली की किसी भी लोकसभा सीट से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में चांदनी चौक से कांग्रेस अलका लांबा पर दांव लगा भी सकती है, क्योेंकि वह चांदनी चौक से विधायक भी हैं।

बावजूद इसके उन्होंने इशारा किया है कि अगर कांग्रेस बुलाएगी तो वह वापस कांग्रेस ज्वाइन करेंगीं। उनका कहना है कि कांग्रेस बुलाती है या नहीं यह तो उस पर निर्भर करता है।

इस बाबत अलका लांबा ने एक ट्वीट भी किया है- '5 साल पहले दिल्ली में BJPको हराने के लिये मैंने काँग्रेस का 20साल पुराना साथ छोड़ा, BJP हारी। आज जब देश में BJP को हराने की बारी आई है तो 5 साल का साथ छोड़ना गलत कैसे? आज देख कर ख़ुशी हो रही है कि आप और मैं दोनों काँग्रेस के हाथ मजबूत करते हुए BJP को हारता हुआ देखना चाहते हैं।'



Similar News