लालच में आकर गवा दिए सोने के आभूषण

Update: 2019-02-23 14:30 GMT

सैफई के उझियानी में पहुचा था महिलाओं का गिरोह

अभूषडो को डबल करने का था महिलाओं का गिरोह

सैफई। सैफई से सटे ग्राम उझियानी में गाँव आयी एक महिला ने गाँव के भोली भाली महिलाओं से लाखों का सामान एवं जेवरात ठग लिये और रफूचक्कर हो गयी।

गाँव की महिलाओं ने बताया कि आज से एक माह पूर्व गाँव मे एक महिला आयी जिसकी उम्र करीव 50 वर्ष थी महिला ने गाँव की महिलाओं को बताया कि वो गुजरात की है और मैनपुरी मे एक कंपनी मे काम करती है जो कंपनी पुराने सामान को नया करके बेंचती है , अगर आप लोग अपने पुराने वर्तन देंगे तो उसके बदले मे 3 दिन बाद नय वर्तन मिलेगें , महिलाओं ने उसे उसे पुराने वर्तन दिये तो उसने 3 दिन बाद नये बर्तन दे दिये और इसे ही पुराने के बदले नये वर्तन देती रही जिससे महिलाओं को उस पर विश्वास हो गया |

एक दिन उसने महिलाओं से जेवरात माँगे और कहा ये जेवरात शाम को वापस कर देंगे और इनके बदले मे आपको सामान और गिफ्ट दिया जायेगा | जब महिलाओं ने पुछा जेवरात का क्या करोगे तो उसने बताया कि मेरी कंपनी असली जेवरात को देख कर आर्टीफीसियल जेवरात बनाने का काम करती है आपके जेवरात देख कर वैसे ही आर्टीफिसियल जेवरात बनायेगी और आपको इसके बदले मे आपके जेवरात तो वापस मिलेंगे ही साथ साथ आपको नया सामन और कीमती गिफ्ट भी मिलेगा | लालच मे आकर गाँव की महिलाओ ने उसे अपने कीमती जेवरात दे उस दिन से वो महिला दूबारा गाँव नही आयी |

जिन महिलाओ के साथ ठगी हुई है उनके नाम सिन्धू , रामवती , लक्ष्मी , ओमवती , चिंता देवी . निर्वला है |

Similar News